About Us

About Us
Acharya Pt. Bholaram Sharma
धार्मिक अनुष्ठानो में रूचि आचार्य भोलाराम शर्मा जी को बाल्यकाल से ही थी | बचपन से गुरुकुल में रहे हैं 7 वर्ष वेद का अध्यन किया एवं शासकीय संस्कृत महाविद्यालय उज्जैन में समस्त पुजा का ज्ञान प्राप्त किया और शासकीय महाविद्यालय की पुजा विधि परीक्षा उत्तीर्ण की आचार्य भोलाराम शर्मा जी वैदिक अनुष्ठानो में एवं सभी प्रकार के दोष एवं बाधाओ के निवारण कार्य को करते हुए 10+ वर्ष से भी ज्यादा हो गया है आचार्य जी प्राचीन समय से उज्जैन में किए गए सभी प्रकार के हिंदू आध्यात्मिक अभ्यासों और पूजाओं में रहे हैं। वर्तमान में आचार्य जी उज्जैन नगरी में सर्वश्रेष्ठ विद्वानोँ की श्रेणी में आते है | वर्तमान में आचार्य जी द्वारा पूरी उज्जैन नगरी में कालसर्प पूजा एवं मंगल भात पूजा विशेष वैदिक पद्धति द्वारा पूजन सम्पन्न किया है इसके अतिरिक्त , महामृत्युंजय जाप अनुष्ठान ,नवचंडी,कालसर्प पूजा मंगल भात पूजा, पितृ दोष पूजा,अर्क/ कुंभ विवाह, नव ग्रह शांति, बगलामुखी माता पुजा एवं विशेष संतान प्राप्ति समस्त पूजा पाठ भी करते है !
Book Now 9179343672